¡Sorpréndeme!

Ladakh Standoff: Sattelite तस्‍वीरों से दिखा, Black Top से मात्र इतनी दूर है Army | वनइंडिया हिंदी

2020-09-15 331 Dailymotion

Following an operation undertaken by the Indian Army and the Special Frontier Force south of the Pangong Lake on the intervening night of 29 and 30 August, news reports said that India had taken heights dominating Chinese camps in the area around the Spanggur Lake. Latest satellite images confirm this claim.

चीन के गाओफेन-2 सैटलाइट से खुलासा हुआ है कि भारतीय सैनिक अब रणनीतिक रूप से बेहद अहम ब्‍लैक टॉप से मात्र डेढ़ किमी दूर हैं. भारतीय सैनिक अब इस स्थिति में आ गए हैं कि वे चीन के मोल्‍दो कैंप को भी निशाना बना सकते हैं। इसी कैंप में भारत और चीन के सैन्‍य अधिकारियों के बीच बातचीत होती है। भारत की इस बढ़त से साफ हो गया है कि ये जवान पहाड़ी युद्ध लड़ने में महारत रखते हैं और ऊंची से ऊंची पहाड़ी को मात्र कुछ ही समय में चढ़ने में सक्षम हैं। भारतीय सैनिकों की इसी क्षमता का असर है कि वे अ‍ब ब्‍लैक टॉप से मात्र डेढ़ किमी दूर हैं।भारतीय सेना की इस तैनाती को देखते हुए चीन ने भी बड़ी संख्‍या में तैनाती किए हैं।

#LadakhStandoff #China #IndianArmy #OneindiaHindi